जेल से रिहा हुए आर्यन खान हैं। मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में छापे के दौरान गिरफ्तार हुए आर्यन खान 28 दिन दिन के पश्चात आर्थर रोड जेल से रिहा हुए हैं। शाहरुख के बॉडीगार्ड रवि जेल के बाहर पहुंचे थे। जेल प्रशासन ने आर्यन को रवि के हवाले किया। आर्यन जेल से बाहर निकले और सीधे गाड़ी में बैठकर मन्नत की तरफ रवाना हो गए। उनके जेल से बाहर निकलते ही प्रशंसकों के बीच खुशी की लहर दौड गई और मन्नत के बाहर भारी भीड़ जुटती गई।
जूही चावला ने आर्यन की जमानत ली। उन्होंने कोर्ट में कहा कि वह आर्यन को बचपन से जानती हैं। शाहरुख खान के वकील ने कहा कि जूही चावला बचपन से ही आर्यन खान को जानती हैं दोनों के परिवारिक और प्रोफेशनल रिलेश्न हैं। आर्यन का विस्तृत बेल ऑर्डर लगभग 5 पेज का है, जिसके अनुसार, आर्यन और उनके दोनों साथियों को एक लाख रुपये के मुचलके पर जमानत मिली है। इसके साथ ही उन्हें कुछ शर्तों का पालन भी करना होगा।