नई दिल्ली: आज पूरे 25 दिन बाद सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को जमानत मिल गई है. आर्यन के साथ ही अरबाज और मुनमुन धमेचा को भी जमानत पर रिहाई मिल जायेगी. पिछले तीन दिनों से बॉम्बे हाई कोर्ट में जमानत को लेकर सुनवाई चल रही थी. आज इस मामले पर निर्णय आया है और जमानत वाले निर्णय पर विस्तृत कॉपी कल आएगी.
ड्रग्स मामले में आर्यन खान की साइड रख रहे वकील मुकुल रोहतगी ने कहा, ‘बॉम्बे हाई कोर्ट ने 3 दिन तक सुनवाई सुनने के बाद आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा को जमानत दे दी है. विस्तृत आदेश कल मिलेगा. कल या शनिवार तक उम्मीद है कि सभी जेल से बाहर आ जायेंगे.