हिंदी सिनेमा में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी अभिनेता के निधन के बाद दूसरे दिग्गज ने उस बचे हुए दृश्य को पूरा किया है। फिल्म की शुरुआत होती है, ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर के एक वीडियो से, जहां रणबीर बताते हैं कि फिल्म की शूटिंग के दौरान ऋषि इस दुनिया से चले गए और रणबीर ने प्रोस्थेटिक की भी सहायता ली ताकि फिल्म पूरी हो जाए, लेकिन बात नहीं बनी। ऐसे में परेश रावल ने इस फिल्म से जुड़कर ऋषि कपूर के किरदार को कैरी फॉरवर्ड किया जिसके लिए वे परेश के तहे दिल से शुक्रगुजार हैं।