साउथ सुपरस्टार पुनीत राजकुमार अब हमारे बीच नहीं रहे। उनके निधन का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। सोशल मिडिया पर उनके निधन की खबरें आग की तरह फैल गई। साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक बार फिर से शोक की लहर गूंज गई है। डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा, बोनी कपूर, तमिल फिल्म डायरेक्टर राज एंड डीके, बॉबी के अलावा अभिनेत्री हंसिका मोटवानी, अभिनेता विवेक ओबेरॉय और सोनू सूद ने भी पुनीत राजकुमार से आस्मिक निधन शोक जताया है। सितारे निरन्तर ट्वीट कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
46 वर्ष के पुनीत राजकुमार का हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें बेंगलुरू के विक्रम अस्पताल में एडमिट कराया गया था। वह आईसीयू में थे जहां उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। अभिनेता को साउथ फिल्म आकाश, अरसु, मिलन और वंशी जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। इसके अलावा उन्होंने 29 से अधिक साउथ की फिल्मों में काम किया है।