NCB ने किया आर्यन खान की जमानत का विरोध, कहा. तकतवार लोग सबूत से कर सकते हैं छेड़खानी

0
346

नई दिल्लीः एनसीबी ने किया शाहरुख के बेटे आर्यन और सभी आरोपियों की जमानत का विरोध। जब से ही ट्विटर पर #NobailOnlyJail ट्रेंड कर रहा है। आज एनडीपीएस की मुख्य अदालत में आर्यन खान की जमानत की सुनवाई की जा रही है। वहीं बहुत से सितारे इस वक्त शाहरुख खान के साथ अपनी आवाज उठा रहे हैं।

एनसीबी ने आर्यन खान सहित सभी आरोपियों की जमानत का विरोध किया और कहा कि एक आरोपी की भूमिका को दूसरे से अलग नहीं किया जा सकता है। भले ही किसी सामान की बरामदगी ना हुई हो परन्तु सभी आरोपी इसमें मौजूद हैं। आर्यन खान पर बैन सामाग्री की खरीद के लिए प्रयोग होने का आरोप लगा है और ये बैन सामाग्री अरबाज मर्चेंट की हिरासत में मिली थी। विदेशों में भी लेनदेन की जांच होने चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here