NDPS Court ने ख़ारिज की आर्यन खान की ज़मानत की अर्ज़ी

0
321

मुंबई . मुंबई ड्रग्स मामले में हिरासत में लिए आर्यन खान को NDPS कोर्ट ने जमानत नहीं दी है।

इससे पहले आर्यन खान (23) को NCB ने 3 अक्टूबर को मुंबई साहिल पर एक क्रूज से हिरासत में लिया था। आर्यन संग 7 और लोगों को शिप से गिरफ़्तार किया था। इसके पश्चात इस मामले में अब कई गिरफ्तारियां हुई हैं। फिलहाल आर्यन खान मुंबई के आर्थर रोड जेल में हैं।

अब तक NCB अदालत में आर्यन खान को ज़मानत दिए जाने का विरोध करती आई है। NCB यह दावा करती है कि आर्यन खान के वाट्सएप चैट से उसके रिलेशन अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफियाओं से होने के सुबूत मिले हैं।

NCB ने बेल पर कोर्ट में बीती सुनवाई के दौरान कहा था कि इस मामले में अब तक के मिले सबूत बताते हैं कि आर्यन खान पिछले कुछ वर्ष से नियमित तौर पर ड्रग्स ले रहे हैं। एनसीबी ने ये भी कहा था कि आर्यन के पास से कुछ नहीं मिला लेकिन चैट से उनके अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट से संबंध होने की बात सामने आ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here