अजीत पवार को आयकर विभाग का बड़ा झटका, 1,000 करोड़ की संपत्ति जब्त

0
506

मुंबई। इनकमटैक्स ऑफिस ने महाराष्ट्र में बड़ी कार्रवाई की है। स्टेट के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की 1000 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है। मुंबई के नरीमन पॉइंट में निर्मल टॉवर समेत 5 संपत्तियों को IT विभाग ने कुर्क किया है। विभाग ने बीते माह पवार की बहनों के घरों और कंपनियों पर छापे मारे थे।

इससे पहले इनकमटैक्स ऑफिस को मुंबई के कुछ रियल स्टेट कारोबारियों और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार के फैमिली के कुछ मेम्बर के पास 184 करोड़ रुपए की ऐसी संपत्ति का पता चला था जिसका कोई हिसाब-किताब मौजूद नहीं है। CBDT ने एक स्टेटमेंट में कहा था कि बीते 7 अक्टूबर को मुंबई, पुणे, गोवा, बारामती और जयपुर में लगभग 70 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। बताया जा रहा है कि छानबीन के दौरान बेनामी लेनदेन का भी पता चला है जिसे सबूत के तौर पर रखा गया है.

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here