आज कश्मीर का दौरा करेंगे गृहमंत्री अमित शाह

0
490

नई दिल्ली- लक्षित हत्या के बीच जम्मू-कश्मीर में आज से गृह मंत्री अमित शाह का जम्मू.कश्मीर दौरा आरंभ हो रहा है। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35ए । हटाये जाने के पश्चात पहली बार अमित शाह श्रीनगर जा रहे हैं। 3 दिन तक शाह जम्मू-कश्मीर में ही रहेंगे और वहां सुरक्षा व्यवस्थाओं के साथ-साथ विकास की योजनाओं का भी जायजा करेंगे। गृह मंत्री का ये दौरा ऐसे वक्त में हो रहा है जब एक ओर पुंछ और राजौरी में आतंकियों के विरूद्ध बड़े ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं तो दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर में आम नागरिकों के विरूद्ध आतंकी वारदातें बढ़ गई हैं।

गौरतलब है कि 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35 ए को खत्म कर दिया गया था, जिसके बाद से निरंतर सबकी निगाह गृहमंत्री अमित शाह के कश्मीर दौरे पर थी। 3 दिन के दौरे के पहले दिन आज अमित शाह श्रीनगर पहुंचेंगे फिर अगले दिन जम्मू का दौरा करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here