गंगा एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास के लिए PM मोदी ने रुहेलखंड के शाहजहांपुर को चुना है। इस स्थान के भी सियासी मायने हैं। मोदी महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के माध्यम आर्थिक तरक्की की इबारत लिखते हुए शिलान्यास के मंच से रुहेलखंड और मध्य अवध की 50 विधानसभा सीटों के मतदाताओं को साधेंगे।
रुहेलखंड और अवध में BJP के किले को सुरक्षित करने का राजनीतिक दांव भी चलेंगे। 18 दिसंबर को PM मोदी शाहजहांपुर में देश के सबसे लंबे एक्सप्रेस की नींव रखेंगे। शिलान्यास समारोह में बरेली मंडल के चारों जिलों के लोग शिरकत करेंगे। इसके अलावा शाहजहांपुर से सटे लखनऊ मंडल के लखीमपुर खीरी, हरदोई और सीतापुर के लोगों गंगा एक्सप्रेस वे के शिलान्यास के गवाह बनेंगे।