नई दिल्ली. आज दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी दफ़्तर में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के जी-23 समूह के नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए बोली कि वह ही पार्टी की स्थायी अध्यक्ष हैं और उनसे बात करने के लिए मीडिया का सहारा लेने की आवश्यकता नहीं हैं। पता चला है कि कांग्रेस संगठन चुनाव की प्रक्रिया 1 नवम्बर से आरंभ हो सकती है। पार्टी को अगले वर्ष अक्टूबर तक नया अध्यक्ष मिल सकता है। जानकारी के मुताबिक वर्ष 2022 में संगठन चुनाव कराए जाएंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आने वाले विधानसभा चुनावों का उल्लेख करते हुए कहा, हमारे सामने बहुत सी चुनौतियां आएंगी, परन्तु यदि हम एकजुट रहते और अनुशासित रहते हैं और केवल पार्टी के हित पर ध्यान केंद्रित करते हैं तो मुझे पूरा भरोसा है कि हम अच्छा करेंगे। सोनिया ने यह भी बताया कि पंजाब, उत्तर प्रदेश, गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। उन्होंने संगठानात्मक चुनाव का उल्लेख करते हुए कहा, पूरा संगठन चाहता है कि कांग्रेस दोबारा से मजबूत हो, परन्तु इसके लिए आवश्कता है कि एकजुटता हो और पार्टी के हित को ऊपर रखा जाए। इन सबसे ऊपर आत्मनियंत्रण और अनुशासन की आवश्कता है।