कांग्रेस कार्यसमिति ने 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले शनिवार को बैठक आरंभ की है। इस बैठक में राहुल गांधीए सोनिया गांधी, आनंद शर्मा, अशोक गहलोत सहित पार्टी के कई सीनियर नेता शामिल हैं। इस बैठक में नए अध्यक्ष पद के लिए चर्चा होने की पूर्ण संभावना है। इसके अलावा वर्तमान राजनीतिक स्थिति, आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा होगी।
काफी समय से कांग्रेस के कुछ सीनियर नेताओं ने कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाने के लिए अपनी मांग की थी। यहां तक कि कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल और गुलाम नबी आजाद ने सोनिया गांधी को एक पत्र लिखकर आग्रह किया था कि कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाई जाए और पार्टी के संगठनात्मक चुनाव और आतंरिक मामलों पर चर्चा की जाए।
एक स्थाई पार्टी अध्यक्ष न होना कांग्रेस में समस्या का कारण बन रहा है। पार्टी के भीतर ही इसको लेकर विरोध आरंभ हो रहा है। इतना ही नही कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने तो ये तक कह दिया था कि पार्टी का कोई अध्यक्ष नहीं हैं तो निर्णय कौन ले रहा है, पता नहीं है।