नई दिल्ली – दिल्ली के गाजीपुर और टिकरी बॉर्डर से दिल्ली पुलिस ने बैरिकेड्स हटा दिए हैं। पुलिस के इस कदम के पश्चात दिल्ली-NCR के लोगों को तो राहत मिली हैं। हालांकि अभी आने जाने की प्रतीक्षा है। 40 फुट का रास्ता टिकरी बॉर्डर पर खोल दिया गया है, परंतु नाराज किसान रास्ता खोलने से रोड पर ही बैठ गए हैं। भाकियू के नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि किसान बॉर्डर खाली नहीं करेंगे।
प्रशासन ने टिकरी बॉर्डर पर बैरिकेड हटाने के प्रयास किए तो किसानों ने मोर्चा खोल दिया। किसानों का कहना था कि पुलिस ने 10 फीट का आपातकालीन मार्ग खोलने की बात करके 40 फीट का रास्ता खोल दिया। एक ओर किसानों का कहना है कि उन्होंने कभी रास्ते रोके ही नहीं थे, परंतु जब पुलिस अपने बैरिकेड्स हटा रही है तो वह नाराजगी जता रहे हैं।