PM मोदी के आए बड़े बयान पर जिसमें उन्होंने तीनों कृषि कानून वापस लेने की बात कही। परंतु उसके बाद भी किसान अभी भी संतुष्ट नजर नहीं आ रहे हैं। जिसके चलते भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) नेता राकेश टिकैत ने ट्वीट करते हुए अपना बड़ा बयान दिया। जिससे नजर आ रहा है कि किसान अभी भी संतुष्ट नहीं है।
भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता राकेश टिकैत ने ट्वीट किया, ‘आंदोलन वापस नहीं लिया जाएगा। हम उस दिन का इंतजार करेंगे जब संसद में कृषि कानून को खत्म कर दिया जाएगा। सरकार को MSP के अलावा किसानों के अन्य मुद्दों पर भी बात करनी चाहिए।’