दिल्ली और राजस्थान में 4-4 और मरीज मिले

0
491

नयी दिल्ली: देश में ओमिक्रॉन के नए मामले अब लगातार बढ़ रहे हैं। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट आठ राज्यों में फैल चुका है। 8 राज्यों से लगातार नए मामले आ रहे हैं। मंगलवार को राजस्थान में 4 और ओमिक्रॉन के मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि, दिल्ली में भी 4 ओमिक्रॉन संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है।

राज्य में ओमिक्रॉन मामले पर जानकारी देते हुए राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा, “चार और मामले सामने आए हैं, इन मरीजों की सेहत स्थिर है। राज्य में पिछले सभी ओमिक्रॉन मामले निगेटिव पाए गए।

वहीं, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, “चार नए मामलों का पता चला है, कुल मामलों की संख्या 6 हो गई है। 6 मामलों में से 1 मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वर्तमान में, 35 कोविड सकारात्मक रोगी और 3 संदिग्ध मामले एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here