नई-दिल्ली हावड़ा रेलवे मार्ग पर शुक्रवार सुबह एक मालगाड़ी के 22 डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए। इससे इस मार्ग पर ट्रेनों का काम एकदम से बन्द हो गया। अप-डाउन दोनों ट्रैक बन्द हो गए हैं। हावड़ा-राजधानी, कानपुर-शताब्दी सहित कई ट्रेनें रद कर दी गई हैं। कई गाड़ियों का मार्ग बदल दिया गया है। ट्रैक सही करने का कार्य चल रहा है। रेलवे ने उच्चस्तरीय जांच कराने के आदेश जारी किए गए हैं।
दिल्ली से कानपुर की तरफ आ रही खाली मालगाड़ी शुक्रवार सुबह लगभग 4 बजे अंबियापुर-रूरा स्टेशन के बीच पटरी से उतर गई। तेज आवाज के साथ मालगाड़ी के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए। दुर्घटना के पश्चात सभी स्टेशनों को सूचना दी गई कि अप और डाउन की सभी ट्रेनें जहां-तहां रोक दी जाएं। कानपुर में हावड़ा-राजधानी, कानपुर-शताब्दी सहित 7 ट्रेनें सुबह सवा पांच बजे से ही खड़ी हैं।
मालगाड़ी अंबियापुर रेलवे स्टेशन के निकट अचानक बेपटरी हो गई। लोको पायलट ने मालगाड़ी को रोकने की कोशिश की तो मालगाड़ी के वैगन की आपस में टकर हो गई। जिसमें 3 वैगन पास से गुजरी दिल्ली-हावड़ा रेल लाइन की पटरियों पर जा गिरे। वहीं 5 वैगन दूसरी ओर तालाब में जा गिरे।