नई दिल्ली । देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमत रिकॉर्ड तोड़ रही हैं। धनतेरस वाले दिन भी तेल के दाम में वृद्धि हुई है, हालांकि डीजल के दाम में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। राजधानी दिल्ली में 35 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि के बाद अब पेट्रोल 110 रुपये के पार पहुंच गया है। दिल्ली में आज पेट्रोल का दाम 110.04 रुपये और डीजल 98.42 रुपये प्रति लीटर है।
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल अब 115.85 रुपये व डीजल की कीमत 106.62 रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 106.66 रुपये लीटर है तो डीजल 102.59 रुपये लीटर बिक रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 110.49 रुपये जबकि डीजल 101.56 रुपये लीटर है। देश में सबसे महंगा पेट्रोल मध्य प्रदेश के बालाघाट 121.29 प्रति लीटर है।