नई दिल्ली. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दोबारा पार्टी अध्यक्ष बनने के सीनियर नेताओं के अनुरोध पर कहा कि वे विचार करेंगे. दरअसल, CWC की शनिवार की बैठक में सीनियर नेताओं ने राहुल गांधी से अपील की कि वे दोबारा से अध्यक्ष पद का संभाल लें, इसके जवाब में उन्होंने कहा, मैं विचार करूंगा.
इतना ही नहीं, कुछ नेताओं ने यह भी बोला कि चुनाव तक उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जाए. बैठक के दौरान राहुल ने इस बात पर भी जोर दिया कि उन्हें पार्टी नेताओं से विचारधारा के लेवल पर स्पष्टता की जरूरत है.