बुधवार को पंजाब के पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि वह नई राजनीतिक पार्टी का गठन करेंगे। जल्द ही जिसका नाम भी बताया जाएगा। पत्रकार सम्मेलन में सबसे पहले अमरिंदर सिंह ने अपने कार्यकाल में हुए कामों की सूचना दी। हालांकि, अभी यह साफ नहीं किया अमरिंदर सिंह ने कि वह पंजाब चुनाव 2022 में BJP या किसी और दल के साथ गठबंधन करेंगे या नहीं।
CM रहने के दौरान अमरिंदर पर कुछ सवाल भी उठे, उन्होंने उस के भी जवाब दिए। वह बोले कि सुरक्षा उपायों को लेकर जो मेरा मज़ाक उड़ाते हैं, ये भी ध्यान रखें कि मैं 10 वर्ष सेना में रहा हूं। वहीं दूसरी ओर मैं 9.5 वर्ष पंजाब का गृह मंत्री रहा और संवेदनशील मुद्दे मेरे अण्डर थे। जो एक माह गृह मंत्री रहा वो कहता है कि वो मुझसे अधिक जानता है।
कांग्रेस हाईकमान को भी कैप्टन अमरिंदर ने जवाब दिया। 18 पॉइंट प्रोग्राम पर उन्होंने कहा कि हमने सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के संग बैठक कर बताया था कि क्या काम किया है।