पूरे देश के लिए सोमवार का दिन गर्व से भरा रहा। 21 वर्ष बाद मिस यूनिवर्स 2021 का ताज भारत के नाम हुआ है और हरनाज कौर संधू ने इस खिताब को जीतकर देश को गौरवान्वित किया है। इजराइल के एलात में 70वीं मिस यूनिवर्स की प्रतियोगिता में भारत की हरनाज कौर संधू ने खिताब अपने नाम किया है, जिसके बाद से ही पूरे देश की तरफ से उन्हें बधाई मिल रही है। इस बीच PM नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें बधाई दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए हरनाज को शुभकामनाएं दी हैं। PM मोदी का ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। याद दिला दें कि हरनाज संधू से पहले दो भारतीय मिस यूनिवर्स का खिताब जीत चुकी हैं। 1994 में पहली बार सुष्मिता सेन ने और दूसरी बार वर्ष 2000 में लारा दत्ता ने यह खिताब जीता था।
PM मोदी ने हाल ही में हरनाज की जीत पर ट्वीट किया। PM मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘हरनाज संधू को मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं। भविष्य के लिए उनको हार्दिक शुभकामनाएं।’ PM मोदी का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट कर रिएक्ट कर रहे हैं।