भारत ने टीकाकरण का शतक पूरा करके रचा इतिहास

0
263

नई दिल्ली- 100 करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा पार कर भारत ने इतिहास रच दिया है। अब तक दी गई देश में कोरोना रोधी टीकों की खुराक की संख्या 100 करोड़ के पार जा चुकी है। इस अवसर पर PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत ने इतिहास रच दिया, यह भारतीय विज्ञान, उद्यम, भारतीयों की सामूहिक भावना की जीत है। PM मोदी टीकाकरण की संख्या 100 करोड़ के पार पहुंचने पर आज राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल पहुंचे, जहां उन्होंने हॉस्पिटल के अधिकारियों के साथ बातचीत की।

PM मोदी ने ट्वीट कर कहा, भारत ने इतिहास रचा। हम भारतीय विज्ञान, उद्यम और 130 करोड़ भारतीयों की सामूहिक भावना की जीत देख रहे हैं। 100 करोड़ टीकाकरण पार करने पर भारत को बधाई। हमारे डॉक्टर, नर्स और इस उपलब्धि को पाने के लिए काम करने वाले सभी लोगों का आभार। बता दें कि PM मोदी टीकाकरण अभियान को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर स्वास्थ्य कर्मियों की प्रशंसा करते रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here