नई दिल्ली. भारत आने वाले सभी इंटरनेशनल यात्रियों के लिए नेगेटिव आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट कम्पलसरी होगी. बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने नए दिशा निर्देशों जारी किए है. दरअसल, ब्रिटेन सहित दुनिया के कई देशों में अभी भी कोरोना वायरस महामारी के डेल्टा वेरिएंट ने आतंक मचा रखा है. ब्रिटेन में 11 अक्टूबर के बाद से प्रतिदिन 40 हजार से अधिक नए केस सामने आ रहे हैं.
WHO ने कहा कि भारत में 11 से 17 अक्टूबर के बीच कोविड-19 के दैनिक मामलों में 18 प्रतिशत और संक्रमण से होने वाली मौत के मामले में 13 प्रतिशत की गिरावट आई है. उसने इस बात पर भी जोर दिया कि यूरोपीय इलाके के अतिरिक्त वर्ल्ड में हर जगह एक हफ्ते में सामने आए मामलों में कमी आई है. WHO की तरफ से मंगलवार को जारी किए गए कोविड-19 विकली एपिडेमियोलॉजिकल अपडेट में ये सूचना दी गई है.