नई दिल्ली । मणिपुर में असम राइफल के कमांडिंग ऑफिसर और उनके परिजन पर उग्रवादियों ने घात लगाकर कर हमला किया है। शनिवार सुबह 10 बजे यह हमला शेखन-बेहिआंग पुलिस स्टेशन के क्षेत्र में हुआ।
जानकारी के अनुसार, 46 असम राइफल के कमांडिंग अफसर अपने परिजन और QRT के साथ जा रहे थे, तभी उग्रवादियों ने उनके काफिले पर हमला कर दिया। इस हमले कमांडिंग अफसर की पत्नी और एक बच्चा और QRT में तैनात 7 जवानों की भी मौत की खबर है। हालांकि सेना की ओर से फिलहाल इस बारे में ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है।
कथित तौर पर सुरक्षाकर्मियों को ले जा रहे एक काफिले पर आतंकवादियों ने हमला किया। काफिले में त्वरित प्रतिक्रिया दल के साथ अधिकारी के परिजन के मेंम्बर भी थे। हताहत होने की आशंका है। ऑपरेशन अभी भी जारी है। ज्यादा हताहत होने की आशंका जताई गई थी।