मुंबई के लालबाग इलाके में लगी भीषण आग

0
345

मुबंई . मुबंई में लालबाग क्षेत्र की 60 मंजिला इमारत में भंयकर आग लग गई है। आग इतनी भंयकर है कि ये 17 मंजिल से 25 मंजिल तक फैल गई है। धुएं का गुबार दूर से ही देखा जा सकता है। आग की लपटें बिल्डिंग से निकल रही हैं। सूचना मिली है कि करी रोड क्षेत्र में स्थित ये बिल्डिंग निर्माणाधीन है। फिलहाल मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौजूद हैं।

फिलहाल आग लगने की वजहों का पता नहीं चल पाया है। बिल्डिंग के निकट और भी आवासीय इमारतें हैं। ऐसे में चिंता इस बात की है कि अगर आग को जल्द से जल्द नहीं बुझाया गया तो कोई बड़ी हानि हो सकती है। इस बिल्डिंग में कई बड़े व्यवसायी रहते हैं। इस इमारत का नाम अविघ्ना पार्क अपार्टमेंट है।

बिल्डिंग में आग की एक वीडियो के अनुसार, एक व्यक्ति आग से बचने के लिए बालकनी से लटकता दिख रहा है और बाद में नीचे गिर जाता है। हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि व्यक्ति बच गया है या उसकी मौत हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here