लखीमपुर खीरी. पिछले 14 दिन से मंडी में धान नहीं बिक रहा जिससे किसान परेशान होकर अपने धान पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जिससे मंडी परिसर में तहलका मच गया. किसान का धान में आग लगाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है.
मामला लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी मंडी समिति परिसर का है. अपने धान में आग लगाने वाले किसान की पहचान सुबोध सिंह के रूप में हुई. किसान सुबोध सिंह पिछले 14 दिनों से अपना धान लेकर मंडी में रुके हुए थे. लेकिन जब 14 दिन में भी धान नहीं बिका तो उसने धान पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी.