नई दिल्ली- संयुक्त किसान मोर्चा ने मैम्बर और सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र यादव के विरुद्ध कार्रवाई की है। 46 किसान संगठनों के ग्रुप ने यादव को एक माह के लिए निलंबित कर दिया है। खबर है कि लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए BJP के कार्यकर्ता की फैमिली से मिलने की वजह पर यादव के विरुद्ध यह कार्रवाई की गई है। लखीमपुर हिंसा में 8 लोगों की मौत हुई थी। 4 किसानों और एक पत्रकार के अलावा इसमें 2 BJP कार्यकर्ता और एक ड्राइवर शामिल था।
पंजाब में किसान संगठनों की ओर से उठ रही मांग के पश्चात योगेंद्र यादव के विरुद्ध गुरुवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया है। निलंबन के दौरान वे किसानों की मीटिंग में भाग नहीं ले पाएंगे और न ही निर्णय लेने के प्रोसेस में शामिल हो सकेंगे।
इस मुद्दे पर 32 किसान संगठनों का एक मत था। साथ ही वे यादव से सार्वजनिक रूप से क्षमा की मांग भी कर रहे थे। बताया गया है कि, उन्होंने कहा कि वे इस बात से दुखी नहीं हैं कि वे फैमिली से मिलने गए, परंतु इस मुद्दे पर पहले किसान संगठन से बात नहीं करने के चलते वे क्षमा मांगने को तैयार हैं।