नोएडा – शुक्रवार को कांग्रेस ने लखीमपुर हिंसा में मारे गए किसानों और पत्रकार के परिवार वालों की आर्थिक सहायता की है। छत्तीसगढ़ और पंजाब सरकार ने पीड़ित फैमिली को 50-50 लाख रुपये की सहायता दी है। कांग्रेस ने 4 किसान, 1 पत्रकार के परिवार वालों को दी 1 करोड़ की सहायता। बता दें कि प्रियंका गांधी ने पीड़ित फैमिली से मिलकर सहायता का आश्वासन दिया था। प्रियंका गांधी के साथ छत्तीसगढ़-पंजाब के CM ने भी पीड़ितों से मुलाकात की थी।
पंजाब और छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की तरफ से लखीमपुर की घटना में मारे गए 4 किसानों व एक पत्रकार के परिवारों को लखनऊ में आर्थिक मदद दी गई। दोनों सरकारों ने प्रत्येक परिवार को 50-50 लाख रुपये दिए। पंजाब सरकार के कृषि मंत्री रणदीप सिंह नाभा और छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया ने ये चेक दिए।