शोपियां क्षेत्र में हुई सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर

0
274

कश्मीर. जम्मू.कश्मीर में शोपियां के द्रगाड क्षेत्र में चल रहे मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को ढेर किया है। क्षेत्र में पुलिस और सेना का सर्च ऑपरेशन चालू है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस बात की सूचना दी। आतंकवाद विरोधी अभियान के तहत सभी लोगों को घरों के भीतर रहने के लिए कहा गया है। क्षेत्र में सुरक्षा की ठोस व्यवस्था की गई हैं। पुलिस और सुरक्षा बल पूरी तरह से सतर्क हैं। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में 2 अज्ञात आतंकवादी मारे गए हैं।

सुरक्षा बल और आतंकियों के बीच निरंतर हो रही मुठभेड़ को लेकर सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे जम्मू इलाके के 2 दिवसीय दौरे पर गए थे। इस दौरान उन्होंने कंट्रोल लाइन रेखा के साथ आगे के क्षेत्रों का दौरा किया और सुरक्षा बलों को जारी अभियान के तहत कई निर्देश दिए गए। इसके साथ ही जम्मू के अलावा पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने भी रविवार को भीमबेर गली का दौरा किया था और जल्द ही उग्रवादियों के खात्मे का विश्वास जताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here