सूरत में GIDC इमारत में लगी भीषण आग, मजदूरों ने जान बचाने के लिए लगाई 5 मंजिला इमारत से छलांग

0
376

सूरत . गुजरात के सूरत स्थित कड़ोदरा के गुजरात औद्योगिक विकास निगम में भीषण आग लगने की खबर है। बताया गया कि आग विवा पैकजिंग मिल में लगी। आग से बचाव के लिए कुछ मजदूरों 5 मंजिला इमारत से छलांग तक लगा दी।

वहीं कुछ कारीगरों को हाईड्रोलिक क्रेन की हेल्प से बचाया गया। घटना में कुछ मजदूरों के मृत्यु और कुछ के हॉस्पिटल में एडमिट होने की जानकारी है। वहीं स्थानीय प्रशासन ने बताया कि अब तक इस आग से 100 मजदूर बचा लिए गए हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक फायर ब्रिगेड की 10 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर हैं और आला अधिकारी पहुंच गए हैं। एक दमकल कर्मी ने बताया कि फायर ब्रिगेड के आने से पहले कुछ मजदूर नीचे कूदे परन्तु उससे कोई जनहानि नहीं हुई।

वहीं सूरत की मेयर और अन्य आला अधिकारियों ने कहा आग पर काबू पाने के साथ ही राहत और बचाव काम पर भी जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और अधिकारी मौके पर आए। अफसरों ने बताया कि घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया और आग लगने के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है। साथ ही इस घटना से हुए नुकसान का आकलन भी किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here