30 वर्षों में पहली बार जम्मू-कश्मीर में महिलाओं की ली जा रही तलाशी

0
387

जम्मू. कश्मीर में निरंतर हो रही नागरिकों की हत्या दो देखते हुए घाटी में सतर्कता बढ़ा दी गई है। जगह-जगह लोगों की जांच की जा रही है। इसी लाइन में लाल चौक पर महिला CRPF कर्मियों ने महिलाओं की भी तलाशी ली गई। पिछले 30 वर्ष में ऐसा पहली बार हो रहा है जब महिलाओं की भी तलाशी ली जा रही है।

लाल चौक से जा रही महिलाओं के हाथ में लगे थैलों की तलाशी ली गई। इस पर कुछ महिलाओं ने तो नाराजगी भी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह तलाशी खुलेआम न करके कहीं दूर भी की जा सकती थी। एक नागरिक महिला ने कहा, महिलाएं कई निजी चीजें खरीदती हैं। CRPF की महिलाओं को कोई अस्थायी कमरा खड़ा करना चाहिएए जिससे गोपनीयता बनी रहे।

महिला ने बताया कि उसे तलाशी लिए जाने से कोई दिक्कत नहीं है। परन्तु जिस तरह से तलाशी ली गई उस तरीके से एतराज़ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here