आयकर विभाग को छापे के दौरान 1.20 करोड़ रुपये की अघोषित नकदी और 1.40 करोड़ रुपये की जूलरी मिली, जिसे जब्त कर लिया गया है। बेंगलुरु की इस कंपनी के खिलाफ अनुचित व्यापारिक गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। कोरोना काल में सबसे पॉपुलर रही दवा Dolo – 650 बनाने वाली कंपनी माइक्रो लैब्स लिमिटेड पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापा मारा है।
बेंगलुरु की इस कंपनी के खिलाफ अनुचित व्यापारिक गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। माइक्रो लैब्स लिमिटेड कई तरह की दवाओं का निर्माण करती है। साथ ही उनकी मार्केटिंग भी करती है। कंपनी की बुखार की दवा Dolo-650 सबसे पॉपुलर दवाओं में से एक है। कंपनी का कारोबार 50 से ज्यादा देशों में फैला है। आयकर विभाग ने 6 जुलाई को कंपनी के 9 राज्यों में स्थित 36 ठिकानों पर छापा मारा। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) का कहना है कि छापे के दौरान कई दस्तावेज और डिजिटल डाटा प्राप्त हुआ, जिसे जब्त कर लिया गया है।