G-20 सम्मेलन में शामिल होने के लिए रोम के लिए रवाना हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

0
503

नई दिल्‍ली – शुक्रवार से 5 दिनों के लिए PM नरेंद्र मोदी इटली और ब्रिटेन के दौरे पर हैं। PM मोदी का इस दौरे पर प्रोग्राम बहुत बिजी रहने वाला है। PM मोदी 5 दिनों के इस दौरे पर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के साथ-साथ निरंतर बड़ी द्विपक्षीय बैठकें करने वाले हैं। इन बैठकों में यूरोपीय आयोग की महिला अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन, यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल, इटली के PM मारियो ड्रैगी, पोप फ्रांसिस, कार्डिनल सचिव पैट्रो परोलीन, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो और सिंगापुर के PM ली सीन लूंग शामिल हैं। साथ ही PM मोदी जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल, UK के PM बोरिस जॉनसन, फ्रांस के राष्ट्रपति एम्मानुअल मैक्रो, स्पेन के PM पेड्रो सांचेज़ से भी द्विपक्षीय मीटिंग करेंगे।

PM मोदी स्थानीय वक्त के मुताबिक सुबह 9 बजे से बैठकों का सिलसिला आरंभ करेंगे, जिसमें जापान, इज़राइल, फिनलैंड, स्विट्जरलैंड, नेपाल, मलावी, अर्जेंटीना और यूक्रेन शामिल हैं। साथ ही UK में PM मोदी माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स से भी मीटिंग करेंगे। रविवार को PM मोदी रोम के फेमस और ऐतिहासिक ट्रेवी फाउंटेन जाएंगे। आपको बता दें कि ट्रेवी फाउंटेन रोम में पर्यटकों की सबसे अधिक पसंद करने वाले स्थानों में से एक है। वहीं रोम में PM मोदी पीअज़्ज़ा गांधी जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे। साथ ही PM मोदी पोप फ्रांसिस से भी मीटिंग करने वैटिकन शहर जाएंगे, यह मीटिंग शनिवार को होगी। वहीं UK और रोम दोनों देशों में PM मोदी वहां रह रहे भारतीय समुदाय से भी मीटिंग करेंगे। हालांकि कोरोना के चलते किसी बड़े प्रोग्राम का आयोजन नहीं किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here