SKM का हरियाणा-पंजाब में जगह-जगह चल रहा है रेल रोको आंदोलन

0
303

नई दिल्ली- लखीमपुर खीरी में हुई घटना के मामले को लेकर आज किसान संगठनों ने मोदी सरकार में राज्यमंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग को लेकर रेल रोको आंदोलन आरंभ कर दिया है। आंदोलनकारी किसान पंजाब और हरियाणा में जगह-जगह ट्रैक पर बैठ गए हैं।

किसान संगठनों के मुताबिक रेल रोको अभियान 6 घंटे तक चलेगा और शाम 4 बजे इसे खत्म कर दिया जाएगा। इस दौरान उत्तर भारत में कई जगहों पर रेल यातायात पर असर होना तय है। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि रेल रोको आंदोलन अलग-अलग ज़िलों में अलग-अलग जगह होगा। पूरे देश में वहां के लोगों को पता रहता है कि हमें कहां ट्रेन रोकनी है। भारत सरकार ने अभी हमसे कोई बात नहीं की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here