मेरठः आज मेरठ में सपा के अखिलेश यादव और रालोद के मुखिया जयंत चौधरी के बीच चुनावी गठबंधन पर सहमति होने के बाद सपा-रालोद की पहली संयुक्त रैली से गठबंधन के चुनाव प्रचार की औपचारिक शुरुआत हो गई है। इस मौके पर बसपा प्रमुख मायावती को बड़ा झटका लगा.
आपको बता दें कि परिवर्तन संदेश रैली को लेकर जयंत चौधरी आज मेरठ पहुंचे थे. इस दौरान मायावती के भांजे प्रभुद्ध कुमार और जैनेंद्र कुमार ने राजीव टिकरी और अपने अन्य साथियों के साथ आरएलडी में शामिल हुए. बताया जा रहा है कि इस दौरान राजीव टिकरी ने जयंत चौधरी से मुलाकात की और 2022 के चुनाव को लेकर चर्चा की.