मेरठ । शनिवार को अग्निपथ योजना के विरोध में रालोद ने भी मोर्चा संभाल लिया। कमिश्नरी पार्क में रालोद ने सरकार की अग्निपथ योजना को धोखा करार दिया है।
कैंट से रालोद की विधानसभा प्रत्याशी रहीं मनीषा अहलावत ने कहा कि सरकार की यह योजना यदि इतनी ही अच्छी है तो सभी भाजपा के नेता अपने एक-एक बच्चे को अग्निवीर बना दें। यदि वे ऐसा करते हैं तो किसानों के बच्चे भी अग्निवीर बनने को तैयार हो जाएंगे। मनीषा अहलावत ने कहा कि रालोद युवाओं के साथ खड़ी है लेकिन सभी युवा संयम से काम लेते हुए विरोध करें। कहा कि युवाओं को किसान आंदोलन से सीखने की जरूरत है। किसानों ने महीनों तक संघर्ष करते हुए सरकार को बैकफुट पर जाने को मजबूर कर दिया। रालोद नेता एवं पूर्व विधायक राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि सरकार की अग्निपथ योजना युवाओं को निराश करने वाली है।
सुनील रोहटा ने कहा कि चार साल बाद युवाओं के पास कोई विकल्प नहीं होगा। सरकार उनके साथ खिलवाड़ न करे। यदि निर्णय वापस नहीं होता तो रालोद बड़ी महापंचायत करते हुए युवाओं के साथ खड़ी होगी। राजकुमार सांगवान ने कहा कि यदि यह योजना वापस नहीं होती तो युवा अपना आंदोलन तेज करेंगे। इस मौके पर मेराजुद्दीन, डॉ. कुलदीप उज्ज्वल, प्रशांत चौधरी, रोहित जाखड़, राजीव बालियान, कुलदीप खजूरी, मतलूब गौड़, सचिन चौधरी, आदित्य पंवार आदि रहे।