मेरठ से संवाददाता मोहसिन खान मेरठ । गुरुवार को कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी एवं पेंशनर अधिकार मंच की ओर से गुरुवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया गया।
ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारी संघ समन्वय समिति के तत्वावधान में कर्मचारियों, अधिकारियों ने प्रदर्शन कर पुरानी पेंशन बहाल करने और विभिन्न मांगों पर जोर दिया। प्रदर्शन का नेतृत्व कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्र सिंह और अध्यक्ष ओंकार नाथ दुबे ने किया। पुरानी पेंशन बहाली समेत विभिन्न मांगों को लेकर कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।