मेरठ से संवाददाता मोहसिन खान । थाना मुंडाली क्षेत्र के रहने वाले अब्दुल कादिर एसएसपी कार्यालय पहुंचे और उन्होंने न्याय की गुहार लगाई।
अब्दुल कादिर ने बताया कि हमारे गांव में एक बहुत ही गरीब परिवार है। जिनका बीपीएल कार्ड धारक है। जिसका नाम साजिद है। पीड़ित ने अधिवक्ता पर आरोप लगाते हुए कहाए थाना मेडिकल में साजिद के ऊपर मडर का झूठा केस अधिवक्ता के द्वारा लिखा गया। जब भी इस मामले से साजिद का कुछ लेना देना नहीं है। अधिवक्ता गांव के लोगों से अपनी हार की रंजिश निकाल रहे हैं। वह कई सालों से मेरठ कचहरी में अधिवक्ता के पद पर तैनात हैं और उनकी थानों में पुलिस से अच्छी सांठगांठ है। वे हर साल प्रधानी का चुनाव लड़ते हैंए लेकिन हार जाते हैं। हारने के बाद है गांव के लोगों को झूठे मुकदमों में फंसाने का काम करते हैं और उन पर चुनाव में वोट देने का दबाव बनाते हैं। ऐसा ही काम अधिवक्ता ने हमारे साथ किया है। हमारी मांगे हैं कि एसएसपी साहब इस पूरे मामले की जांच कराएं और दोषी आरोपियों पर सख्त कार्रवाई कराए और हमें न्याय दिलाये।