मेरठ । बागपत रोड रेलवे रोड लिंक मार्ग निर्माण की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन में क्षेत्रवासियों को कामयाबी मिलती दिखने लगी है। अधिकारियों की टीम ने मंगलवार को सर्वे किया। इस दौरान लिंक मार्ग जन आंदोलन समिति भी वहां पहुंच गई।
DM के बालाजी के निर्देश पर पुलिस प्रशासनिक और कैंट अधिकारियों की एक संयुक्त टीम बनाई गई। इसमें मेरठ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को भी शामिल किया गया। मंगलवार दोपहर में यह टीम लिंक मार्ग निर्माण के सर्वे को पहुंची। फिलहाल टीम सर्वे कर अपनी रिपोर्ट आला अफसरों को देगी। इस दौरान लिंक मार्ग निर्माण आंदोलन समिति के पदाधिकारी भी पहुंच गए थे, जो अपनी मांग को लेकर अधिकारियों से बात करेंगे।