बुलंदशहर। एक माह की तैयारियों के बाद आखिरकार मंगलवार को ऊंचागांव फोर्ट में लाइट, कैमरा, एक्शन सुनाई दिया। इसी के साथ शुरू हो गई। धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म राकी और रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग। इसमें हिस्सा लेने के लिए अभिनेत्री जया बच्चन और शबाना आजमी के साथ आलिया भट्ट भी यहां पहुंचीं, करन जौहर साथ थे। पहले दिन तीन दृश्य फिल्माए गए। तीन बार में लिए गए पहले दृश्य में आलिया भट्ट ने गाड़ी से उतरकर महल में प्रवेश किया। आलिया भट्ट व शबाना आजमी के दो दृश्य महल के अंदर कमरे में फिल्माए गए।
69 साल की उम्र में फिल्म निर्माण में उतरे मेरठ निवासी जितेंद्र आर्य, ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी। महक सुगंध आलिया भट्ट के महल में प्रवेश करने से हुई शूटिंग की शुरुआत सुबह करन जौहर ने धर्मा प्रोडक्शन की टीम के साथ पूजन किया, गुरुवाणी का पाठ भी हुआ। दोपहर 12 बजे शूटिंग की शुरुआत आलिया भट्ट द्वारा गाड़ी से उतरकर महल में प्रवेश करने से हुई। महल के एक कमरे में दो अन्य दृश्य फिल्माए गए। शूटिंग के दौरान करन जौहर प्रोडक्शन टीम के साथ चर्चा करते रहे। प्रोडक्शन टीम के लोगों ने बताया बुधवार को रणवीर सिंह के कई दृश्य फिल्माए जा सकते हैं। संभावना है कि वह बुधवार शाम तक यहां पहुंचेंगे। हर दिल अजीज धर्मेंद्र व अन्य कलाकारों के आने की जानकारी भी दी गई।