मेरठ । शिवसेना इकाई चित्रपट सेना व मीना मूविज एंड म्यूजिक की तरफ से मंगलवार को छीपी टैंक स्थित शिवसेना कार्यालय पर अमिताभ बच्चन का 80वां जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया। फोटो जर्नलिस्ट ज्ञान दीक्षित, धर्मेन्द्र तोमर ने केक काटकर कार्यक्रम क शुभारंभ किया। संचालन अफजाल सैफी ने किया। जूनियर अमिताभ बच्चन (मुकेश शर्मा) ने अपने साथी कलाकारों के साथ अमिताभ बच्चन की फिल्मों के गीतों व डायलॉगों पर अभिनय कर सभी का मन मोह लिया। कृष्णा अग्रवाल, सिंगर बीना सहगल, गुड्डू, बीके शर्मा, डायरेक्टर नईम आशिक, मोहित त्यागी, शौकीन अल्वी, सुल्ताना मिर्जा, हसनैन, शकील, यासीन खान, अवनीश आर्य, मूलचंद अग्रवाल उपस्थित रहे।