मेरठ। थाना दौराला क्षेत्र में पुलिस ने घर के अंदर पनप रहे अवैध असला व कारतूस के कार्यभार को पुलिस ने धर दबोचा है ।पुलिस को मौके से एक राइफल एक देसी बंदूक और डबल डोर एक तमंचा 12 बोर 23 कारतूस जिंदा 303 ,25 कारतूस जिंदा 315 बोर 29 कारतूस और 127 के कारतूस 12 बोर साथी हथियार बनाने के उपकरण भी मौके से बरामद किए है।और दो व्यक्तियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।चार लोग फरार हो गए।पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
एसपी सिटी विनीत भटनागर ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि चुनाव से पहले ही इस गांव में कुछ अवैध तरीके से राइफल और तमंचा बनाने की फैक्ट्री लगाई गई थी जिसकी शिकायत पर थाना दौराला पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तमंचा बनाने के उपकरण और कुछ खोकर और मौके से दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है।