अष्ठमी पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, घर से मंदिरों तक हुआ कन्या पूजन

0
416

मेरठ। नवरात्र के मौके पर आज अष्टमी का पर्व श्रद्धा और भक्तिभाव से मनाया जा रहा है। मंदिरों में माता का श्रृंगार, भोग व आरती का आयोजन किया गया। मंदिरों में श्रद्धा का सैलाब उमड़ा। मां का भव्य श्रृंगार कर आरती कर भोग लगाया गया। सदर बाजार में दुर्गा मंदिर में सुबह सवेरे कन्या पूजन हुआ इसके बाद जरूरतमंदों को भोजन कराया गया।

इस दौरान सिमिति के अध्यक्ष असित कुमार सूर ने बताया कि दुर्गा मंदिर में अष्टमी पूरा पूरी रीति रिवाज से की गई उन्होंने कहा कि सबसे पहले हम लोग छोटी कन्या को बैठा कर पूजते हैं।एक माँ की तरह उसे पूजा जाता हैं।मन जाता है कि कन्या में माँ का सरूप विजमान होता है ,उसके बाद अंजलि होती है।अंजलि में सब लोग व्रती होते हैं अंजलि देने के बाद सभी लग अपना व्रत खोलते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here