मेरठ । शनिवार को भी LLRM मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल जारी रही। शनिवार को सुबह 9 बजे से ही जूनियर डाक्टर्स ने OPD सेवाओं का बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन आरंम्भ कर दिया। नीट काउंसिलिंग में देरी होने के कारण आक्रोशित जूनियर डॉक्टर्स ने जमकर नारेबाजी की। वहीं सीनियर डाक्टर्स व्यवस्था बनाने में जुटे हैं।
देशव्यापी मुहिम के तहत चल रही इस हड़ताल के कारण मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाएं भी ध्वस्त होती दिखाई दे रही है। पहले ही स्टाफ की कमी से जूझ रहे मेडिकल कॉलेज में अब बड़े पैमाने पर रेजिडेंट डॉक्टर के काम बहिष्कार करने के कारण मरीजों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ RC गुप्ता ने बताया कि हड़ताल का प्रभाव मरीजों के उपचार पर नहीं पड़ने दिया जा रहा है। सभी कंसल्टेंट्स और दूसरे सीनियर डॉक्टर्स की ड्यूटी लगाई गई है। वह खुद भी सुबह से इमरजेंसी, ओपीडी सेवाओं का राउंड ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि रेजिडेंट डॉक्टर को समझाने का पूरी कोशिश की जा रही है। इस सम्बंध में शासन को भी सूचित कर दिया गया है।