आज मेरठ में गरजेंगे अखिलेश जयंत

0
277

मेरठ । आज मेरठ में सपा के अखिलेश यादव और रालोद के मुखिया जयंत चौधरी के बीच चुनावी गठबंधन पर सहमति होने के बाद सपा रालोद की पहली संयुक्त रैली से गठबंधन के चुनाव प्रचार की औपचारिक शुरुआत होगी। सपा की तरफ से दी गयी जानकारी के अनुसार अखिलेश और जयंत मंगलवार को दिन में 11 बजे मेरठ पहुंचेंगे। यहां से वह के सरधना थाना क्षेत्र में स्थित दबथुला में रैली स्थल के लिये रवाना होंगे। अखिलेश दोपहर 12 बजे संयुक्त रैली को संबोधित करेंगे। गठबंधन के बैनर तले आयोजित होने जा रही पहली संयुक्त रैली को पश्चिमी UP में सपा रालोद के साझा चुनाव अभियान के आगाज के तौर पर देखा जा रहा है।

दोनों दलों के बीच सीटों के बंटवारे का ऐलान भी रैली के मंच से की जा सकती है। इससे यह खुलासा हो सकेगा पश्चिमी UP की कितनी सीटों पर सपा लड़ेगी और कितनी सीटों पर रालोद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here