आज से ड्यूटी पर लौटेंगे संविदा स्वास्थ्यकर्मी, इन मांगों पर बनी सहमति

0
283

मेरठः उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारियों की मेरठ में चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल सोमवार शाम खत्म हो गई। लखनऊ में उनकी चार मांगों पर सहमति बन गई है। मंगलवार से वे ड्यूटी पर लौट आएंगे।

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के मीडिया प्रभारी डॉ. विनोद द्विवेदी ने बताया कि वेतन विसंगति, ट्रांसफर पॉलिसी, आउटसोर्सिंग और नियमित पदों में वरीयता वाली मांगों पर शासन से सहमति बन गई है।

सोमवार दिन में संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर सीएमओ कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। जिले में उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत करीब 900 संविदा कर्मचारी हैं, इनमें चिकित्सक, एएनएम और पैरामेडिकल स्टाफ आदि हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here