आठ को होगा राज्यस्तरीय कबड्डी चैंपियनिशप का आगाज

0
256

सरधना । कल यानि आठ दिसंबर को दबथुवा गांव में 48वीं सीनियर पुरुष जोन राज्यस्तरीय कबड्डी चैंपियनशिप का शुभारंभ होगा। 2 दिवसीय इस प्रतियोगिता में 9 टीम भाग लेंगी। जिला कबड्डी संघ के पदाधिकारियों ने पत्रकार सम्मेलन कर इसकी सूचना दी।

जिला सचिव जगेंद्र चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता में मेरठ, गौतमबुद्धनगर, बागपत, बुलंदशहर, गाजियाबाद, कानपुर, हापुड़, झांसी व UP पुलिस की टीम भाग लेगी। टॉप 4 में रहने वाली टीम आजमगढ़ में होने वाली सुपर लीग में खेलेंगी। वहां से UP की टीम का नेशनल के लिए चयन होगा। पत्रकार सम्मेलन में सह सचिव कोपिंद्र कुमार, शरणवीर सिंह, अजय दबथुवा मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here