मेरठ । सरधना में मोहल्ला आदर्शनगर में मेन मार्ग पर हो रहे जलभराव से लोग परेशान हैं। नाले की सफाई न होने की वजह से उसका पानी सड़क पर भर रहा है। लोगों ने पालिका अध्यक्ष को पत्र लिखकर परेशानी के हल की मांग की है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि मुख्य नाले की सफाई हुए बहुत वक्त बीत गया है जिसके चतले नाले का पानी अब ओवरफ्लो होकर बाहर निकलने लगा है। इस वक्त आलम यह है कि यहां का पानी सड़क पर भरा हुआ है, जिसके चलते बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा समस्या स्कूली छात्र-छात्राओं को उठानी पड़ रही है। लोगों ने कई बार अधिकारियों को पत्र लिखकर जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की, परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई। शुक्रवार को उन्होंने पालिका अध्यक्ष सबीला अंसारी को पत्र लिखकर समस्या के समाधान की मांग की। पालिका अध्यक्ष ने टीम भेजकर सफाई कराने का आश्वासन दिया।