मेरठ। घूरने को लेकर भांजे ने अपने बुआ के लड़के पर गोली चलाने की वारदात को अंजाम दिया है। गोली की आवाज से पूरे मोहल्ले में दहशत फैल गई है यह सभी वारदात पास के लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
बता दे थाना कोतवाली क्षेत्र के इस्माइल नगर में मामा और बुआ के लड़के का निवास है नमाज पढ़ने के बाद मामा और बुआ के लड़के एक दूसरे को घूरने लगे जिस को लेकर विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि मामा के लड़कों ने बुआ के लड़के पर फायरिंग कर दी। हालांकि एक बड़ी अनहोनी होने से बच गई गोली किसी को नहीं लगी गोली घर के दरवाजे में लगी। सूचना मिलते ही सीओ अरविंद चौरसिया और थाना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पूरे मामले की जांच में जुटी अरविंद चौरसिया का कहना है सीसीटीवी कैमरे से फोटो ली जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके घर पर भी दबिश दी जाएगी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जाएगा।