आम के हरे पेड़ काटने पर पुलिस ने दो कुल्हाड़े और एक कटर दबोचा

0
301

मेरठ । मवाना नगर की सीमा से सटे गांव खेड़ी मनिहार गांव की पंचायत की जमीन पर खड़े आम के कई पेड़ काट दिए गए। प्रधान ने पुलिस को आम के हरे पेड़ काटने की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दो कुल्हाड़े और कटर अपने कब्जे में लिया और बाकी पेड़ काटने पर रोका।

खेड़ी मनिहार ग्राम सभा की ब्लॉक कार्यालय व पीर के निकट पंचायत की जमीन है। उस पर आम के पुराने एक दर्जन से ज्यादा पेड़ खड़े हैं। पेड़ काटने वाले ठेकेदार ने पहले तो ग्राम पंचायत के बराबर में किसान चेतन चौहान की जमीन पर रोगग्रस्त आम के 25 पेड़ काट डाले। इन पेड़ों को काटने की वन प्रभागीय निदेशक ने 11 नवंबर को अनुमति पत्र दिया था। शुक्रवार को प्रधान रजनी ने मवाना पुलिस को शिकायती पत्र दिया कि ठेकेदार ने उनकी ग्राम पंचायत की जमीन पर खड़े हरे आम के पेड़ चोरी से काट दिए। पर्यावरण को हानि पहुंचाने और बिना अनुमति के पेड़ काटने वाले के विरूद्ध कार्रवाई की जाए। प्रधान ने बताया कि ठेकेदार ने खसरा न. 529 पर खड़े आम के पेड़ काटने की स्वीकृति दिखा दी परंतु उनकी पंचायती जमीन पर खड़े आम के पेड़ काटने की मंजूरी ठेकेदार के पास नहीं थी। इसके बावजूद भी आम के पेड़ काट दिए गए। चौकी प्रभारी उपेन्द्र राणा ने मौके पर उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र ने मौके पर जाकर जांच की और पेड़ काटने वाले ठेकेदार के दो कुल्हाड़े तथा एक कटर अपने कब्जे में लिया। वहीं, थाना प्रभारी विष्णु कौशिक ने बताया कि किस खसरे की स्वीकृति है और किसकी नहीं इसकी जांच संबंधित लेखपाल से कराएंगे। इसके बाद ही मामले की कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here