मेरठ। मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन पीड़ित परिवार के लोगों के साथ SSP कार्यालय पर पहुंचा। यहां पीड़ित परिवार ने SSP के आगे न्याय की गुहार लगाई और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की।
बता दें मामला थाना भावनपुर क्षेत्र का है जहां गुलसमा की शादी लगभग 8 वर्ष पूर्व मारूक पुत्र कादिर ग्राम मेरठ थाना भावनपुर में हुई थी। गुलसमा के दो बच्चे हैं। भारतीय किसान यूनियन के नेता ने महिला के पति पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पीड़ित महिला के पति ने दूसरी शादी भी की है। दूसरी शादी करने के बाद से ही लगातार पीड़ित महिला का पति महिला के साथ मारपीट करता था और गले में फंदा लगाकर उसे मारने की भी कोशिश की गई। आरोप यह भी है कि उसके पति मारूफ के भाइयों द्वारा पीड़ित महिला के साथ बलात्कार की वारदात को भी अंजाम दिया गया। उन्होंने कहा कि महिला अस्पताल में ICU में भर्ती है और हालात उसकी बहुत ही गंभीर है। जिसकी सूचना हमने थाना भावनपुर पुलिस को दी, लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक आरोपियों पर कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। बल्कि पुलिस ने आरोपियों के साथ सांठगांठ कर कर थाने से ही आरोपियों को जमानत दे दी है।