आर जी गर्ल्स कॉलेज में दीपावली के हस्त निर्मित सामानों की प्रदर्शनी

0
358

मेरठ से संवाददाता मोहसिन खान । विभाग द्वारा इस प्रदर्शनी का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। इस वर्ष महाविद्यालय की नवनियुक्त प्राचार्य डॉ निवेदिता मलिक जी के कर कमलों से प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। प्राचार्य जी ने छात्राओं को अपने आप को स्वावलंबी बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। छात्राओं द्वारा निर्मित चित्रों तथा अन्य सामानों जैसे दिए, शोपीस, कलश, पूजा थाल इत्यादि की भूरी-भूरी प्रशंसा की प्राचार्य जी ने कहा कि छात्राओं को अपने कौशल को निखार कर उसका सही दिशा में प्रयोग करना चाहिए तथा अपने स्वव्यवसाय की ओर कदम बढ़ाने चाहिए। प्राचार्य जी ने विभागाध्यक्ष डॉ अर्चना रानी तथा सभी शिक्षिकाओं से इस प्रकार के आयोजन करते रहने की अपील की earn while you learn के अंतर्गत छात्राएं अपने द्वारा बनाए सभी सामानों का विक्रय करके धनोपार्जन करती हैं, जो उनको आर्थिक संबल प्रदान करता है।

प्राचार्य जी ने विभाग की सभी शिक्षिकाओं को इतने उन्नतिशील कार्यक्रम कराने के लिए बधाई दी। प्रदर्शनी में छात्राएं अपनी कृतियां बनाकर लगाती रहेंगी और उनका विक्रय करती रहेंगी प्रदर्शनी में हिमांशी, अक्सा, शहरोज, विशाखा, कोमल, अनुरागी, शैली मौर्या, निशा आदि ने प्रतिभागिता की कार्यक्रम को सफलतापूर्वक कराने के लिए विभाग की शिक्षिकाओं डॉक्टर नाजिमा इरफान डॉ पूनम लता सिंह कुमारी, शबाहत कुमारी, सुरभि यादव कुमारी, तहमीना का योगदान रहा।
विभागाध्यक्ष डॉ अर्चना रानी ने प्राचार्य जी के उत्साहवर्धन तथा प्रशंसा के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here